World Cup 2023: लखनऊ की धीमी पिच पर होगी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत, जानें एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

आप सभी को Confirm Cricket पर स्वागत है । आज के इस ब्लाग में हम जानेंगे इंगलैंड एवं बंगला देश के बीच होने वाले मुकाबले की पूरी जानकारी । मिलेगी

1. मैंच वेनू
2. पीच रिपोर्ट
3. पीच रिकार्ड
4. मौसम
5. टीम कंप्रिजन
6. संभावित प्लयेइग 11
7. ड्रीम 11 टीम 


मैच वेनू :
World Cup 2023: का मैच नम्बर 10 साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच 12 अक्टुबर 2023 को  भारतीय समय अनुसार दोपहर बजे भारत-रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकना क्रिकेट स्टेडियम लखाऊ में खेला जाएगा । 
पिच रिपोर्ट :

भारत रत्न श्री अटल बिहारी स्टेडियम पिच रिपोर्ट : इस ग्राउंड पर IPL 2023 में कोई भी टीम 160 रन से ज्यादा पहले बल्लेबाजी करते हुए नही बना पाया है।पिच में उछाल नहीं है और रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा है । यह पीच काफी धीमी है  ।  यहाँ पर लो स्कोर मैच देखने को मिलने के आसार हैं । लगभग 245 - 261 रन के बीच का स्कोर ।


पिच रिकार्ड :

भारत रत्न श्री अटल बिहारी स्टेडियम पिच रिकार्ड : इस पिच पर अभी तक 4 ODI मैच खेले गए हैं । जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 25% मैच में जीत दर्ज की है वह पहले बालिग करने वाली टीम ने 75% मैच में जित दर्ज किया है ।

 * पहली पारी का औसत स्कोर 234 रन एवं दुसरी पारी का औसत स्कोर 222 रन  है ।

* इस पिच पर ODI मैच में अभी तक का सर्वाधिक स्कोर  253 रन 5 विकेट पर बना है,48 ओवर 4  बॉल पर । यह स्कोर वेस्टइंडीज ने बनाया था l  wi vs AFG के मैच में ।

* इस पिच पर  ODI मैच में सबसे कम स्कोर  194 रन बना हैं , 45.2 ओवर में । यह स्कोर अफगानिस्तान ने बनाया था । अफगानिस्तान और वेस्टिइंडिज के बीच ।

* इस पिच पर सर्वाधिक चेसिंग स्कोर 253 रन 5 विकेट पर है , यह स्कोर वेस्टिइंडिज ने चेस किया था ।  wi vs AFG मैच में ।

* इस पिच पर न्यूनतम डिफेंड स्कोर 247 रन है । यह स्कोर  को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के  मैच में   वेस्टइंडीज ने डिफेंड किया था।

*इस पिच पर 58% विकेट फास्टर एवं 42% विकेट स्पिनर ने लिया  है ।

मौसम :

तापमान: - 26° C

नमी       : - 63%

बारिश की संभावना : - 0%


टीम की तुलना अंतिम 10 मैच के आधार पर :-

साउथ अफ्रीका                                आस्ट्रेलिया

10                              मैच                      10

40%                     विनिंग प्रितिशत           70%

268                       औसत स्कोर             302

392                     सर्वाधिक स्कोर           428

193                       न्युनतम स्कोर           190


* इस रिकार्ड के अनुसार साउथ अफ्रीका  की जितने की संभावना  प्रवल है  परंतु यह मैच Australia की जितने की भी संभावना प्रबल है। पर मेरे तरफ से Aus जितेगा यह मैच ।


साउथ अफ्रीका संभावी प्लेइंग 11 : 

क्विटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान दर, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगि एनगिडी।


आस्ट्रेलिया संभावित संभावी प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हे हेजल वुड 


ड्रिम 11 टिम

डेविड वॉर्नर, 

एडन मार्करम

क्विटन डिकॉक

टेम्बा बावुमा

एलेक्स कैरी 

स्टीव स्मिथ

मैक्सवेल

एडम जम्पा

लुंगि एनगिडी।

मिचेल स्टार्क,

जेराल्ड कट्जी




#cricket #pitchreport

#fantasycricket

#cricket CWC2023

#ICC

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.