साउथ अफ्रीका बनाम निदरलैंड मैच विवरण
मैच : वर्ल्ड कप 2023 का मैच न० 15 साउथ अफ्रीका और निदरलैंड । दिनांक : 17 अक्टुबर 2023
समय : दोपहर 2 बजे
मैच वेनू : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम , धर्मशाला में खेला जाएगा ।
पिच रिपोर्ट :
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला पिच रिपोर्ट : यह पिच बल्लेबाज को मदद करती है परंतु जैसे-जैसे समय के साथ खेल आगे बढता है इस पिच पर फास्ट वॉलर को गति और उछाल अधिक मिलने लगत है ।
पिच रिकार्ड :
इस गाउण्ड मे ODI का 7 मैच खेला गया है । जिसमे से पहले बैटिग करने वाले टिम 43 % मैच एवं पहले वालिंग करने वाले टिम 43% मैच में जित दर्ज किया है ।
*औसत स्कोर पहली पारी का 227 रन और दुसरी पारी का औसत स्कोर 198 रन रहा हैं |
* सर्वाधिक स्कोर इस पिच पर अभी तक ODI मैच में 364 रन 9 विकेट पर 50 आवर में है । यह स्कोर इंग्लैंड ने इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच में बनाया था।
* सबसे कम स्कोर 112 रन 10 विकेट पर 38.2 ओवर में है । यह स्कोर भारत ने भारत बनाम श्रीलंका मैच में बनाया था।
* सर्वाधिक चेसिंग स्कोर 227 रन 3 विकेट पर 47.2 ओवर में हैं । इस स्कोर को इंग्लैंड ने इंग्लैंड बनाम भारत मैंच में चेस किया था
* सबसे कम डिफेंड स्कोर 330 रन 6 विकेट पर 50 ओवर में है । यह स्कोर को भारत ने भारत बनाम वेस्टइंडीज के मुकाबल में डिफेंड किया था ।
* इस पिच पर अंतिम 10 मैच में फास्टर को 66% विकेट मिले हैं । जबकि स्पिनर को 34% विकेट मिलें है।
मौसम रिपोर्ट :
आसमान मे बादल छाय रहेंगे । तापमान 12- 14°C रहेगा । हवा में नमीं 73% रहेगी । बारिश होने की प्रबल संभावना (99% ) हैं ।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन :
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी
निदरलैंड प्लेइंग इलेवन :
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (सी), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
साउथ अफ्रीका बनाम निदरलैंड ड्रिम 11 टिम
विकेट कीपर: डिकॉक हेनरि कलासन
बल्लेबाज: ववुमा, वॉन डेर डुसेन
ऑलराउंडर: जॉनसेन , एडम अकरम , डी लिडे , कोलिन एकरमेन
गेंदबाज: केशव महाराज, रवाडा, आर्यन दत्ता
कप्तान: वॉन डेर डुसेन
उप-कप्तान: मार्क जॉनसन
Q कौन सा टीम यह मैच जितेगा ?उतर comment में दे ।
1 . साउथ अफ्रीका
2 . निदरलैड
Disclamber (विस्मयादिबोधक )
यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। अपनी टीम का चयन करते समय बताए गए बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
Topics :Quinton de KockICC ODI World Cup 2023cricket world cupICC World CupSouth Africa cricket teamcricket broadcastsports broadcastingStar SportsHotstarRassie van der DussenAiden MarkramBS Web Reports
DO YOU LEAVE COMMENT