NZ vs AFG Dream 11 Prediction: 16वें मुकाबले में ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम 11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 ॥ वर्ल्ड कप 2023 न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान

NZ vs AFG मैच पूरा विवरण |
मैच:  वर्ल्ड कप 2023 का मैच न 16 न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान ।
तारिख : 18 अक्टुबर 2023
 समय:    दोपहर2:00 बजे
मैच वेनू :  एम . चितम्बरम स्टेडियम चेन्नई , भारत

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान ने धाकड़ गेंदबाजी एवं बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुये । इंग्लैंड  को 69 रन से हराकर प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुँच गई है । अफगानिस्तान ने खेले गए तीन मुकबल में से दो में जीत दर्ज की है । 

एम . चितम्बरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट : 
जैसा कि ऊपर जानकारी में  बताया गया है कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच एम चितम्बरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा । यहा कि पिच धीमी नेचर रखती है । यहाँ पर बल्लेबाज को बैटिंग करने  में काफी मुश्किल होता है । स्पिन गेंदबाज के लिए यह पिच बेहतरिन है। यहाँ पर फास्ट बॉलर को भी अच्छी मदद मिलती है परंतु स्पिन गेंदबाजी की बात ही अलग इस पिच पर  । 

एम. चितम्बरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिकार्ड : 

* इस पिच पर कुल 18 ODI मैच खेले गए है जिसमें से पहले बैंटिग करने वाली टिम 50% मैच तो वही पहले वॉलिंग करन वाली टिम 39% मैच में जीत दर्ज किया है।

* इस पीच पर पहली पारी का औसत स्कोर 222 रन वही दुसरी पारी का औसत स्कोर 201 रन है ।

* इस पीच पर सर्वाधिक स्कोर 299 रन 8 विकेट पर 50 ओवर में भारत ने बनाया था । यह मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था ।

* सबसे कम स्कोर 69 रन 10 विकेट पर 23 .5 ओवर में केनिया ने बनाया था। यह मुकाबला केनिया और न्यूजीलैड ( KEN vs NZ ) के बीच खेला गया था।

* सबसे बडा चेसिग स्कोर 291 रन 2 विकेट पर 47.5 ओवर में वेस्टइंडीज ने किया था । यह मुकाबला भारत और वेस्टिइंडिज के बीच हुआ था।

* सबसे कम डिफेंड स्कोर 171 रन है । इस स्कोर को ENG ने डिफेंड किय था। इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैंच में किया था।

मौसम रिपोर्ट
तापमान : 27.4%
हवा में नमी : 63%
बारिश की संभावना : 07%

NZ vs AFG टीम तुलना अंतिम 10 मैच के अनुसार

न्यूजीलैंड (NZ)                     अफगानिस्तान(AFG )
 10                        मैंच                       10
70%                      जीत                      30%
249                  औसत स्कोर                220
346                 अधिकतम स्कोर            300
147                    न्यूनतम स्कोर              59 


NZ प्लेइंग इलेवन :
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग

AFG प्लेइंग इलेवन :
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी


ड्रीम 11 टीम 


न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान ड्रीम 11 प्रिडिक्शन ( NZ vs AFG Dream 11 Prediction )
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज़ ( Rahmanullah Gurbaz ).
बल्लेबाज: डेवोन कॉनवे ( Devon Conway ), विल यंग ( Will Young ), ​​ग्लेन फिलिप्स ( Glenn Philips ).
ऑलराउंडर: रचिन रवींद्र ( Rachin Ravindra ) मिचेल सेंटनर ( Mitchell Santner ), डेरियल मिचेल ( Daryl Mitchell )
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट ( Trent Boult ), मुजीब उर रहमान ( Mujeeb Ur Rahman ), राशिद खान ( Rashid Khan ), मेट हेनरी ( Matt Henry 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.