ENG VS BAN 7th ODI ll ENG VS BAN PITCH REPORT !! HIMACHAL PRADESH CRICKET ASSOCIATIONON STADIUM, Dharam, India

आप सभी को Confirm Cricket पर स्वागत है । आज के इस ब्लाग में हम जानेंगे इंगलैंड एवं बंगला देश के बीच होने वाले मुकाबले की पूरी जानकारी । मिलेगी

1. मैंच वेनू
2. पीच रिपोर्ट
3. पीच रिकार्ड
4. मौसम
5. टीम कंप्रिजन
6. संभावित प्लयेइग 11
7. ड्रीम 11 टीम 

 मैच वेनू :-
वर्ल्ड कप 2023 का मैच नम्बर सात 10 अक्टुबर 2023 को भारतीय समय अनुसार सुबह 10:30 पर  प्रारंभ होगा । यह मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, भारत में खेला जाएगा ॥

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट?

पिच रिपोर्ट :- धर्मशाला की पीच समुद्री तल से काफी ऊचाई पर है इसलिए हवा का दबाब यहा पर कम रहने के कारण गेद में  स्विंग होते हुए देखने को मिल सकता हैं। इस ग्राऊंड की पुरानी रिकार्ड पर नजर डालें तो ये ग्राउंड औसतन समान ही रहा हैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए । जब एक बार  बल्लेबाज सेट हो जाते हैं तो इस ग्राउण्ड पर खुल कर खेल पाते हैं । शुरुआत में बैटिंग करने में परेशानी होती हैं ।


पिच रिकार्ड :-

* हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन , स्टेडियम में अभी तक कुल 6 वनडे मैच खेल गए है । जिसम पहली पारी का औस स्कोर 204 रन और दुसरी पार का औसत स्कोर 194 रन है।

* इस पिच पर अभी तक का सर्वाधिक स्कोर 330 रन 6 विकेट पर भारत ने बनाया है। यह मैच भारत और वेस्टवेस्टइंडीज के बीच खेला गया है।

* इस पिच पर अभी तक का सबसे कम  स्कोर 112 रन 10 विकेट पर भारत ने बनाया है। यह मैच भारत और श्रीलंका  के बीच खेला गया है।

* सर्वाधिक चंसिंग स्कोर 227 रन 3 विकेट खोकर इंग्लैंड ने किया है। यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया है ।

* सबसे कम डिफेंडिंग स्कोर 330 रन 6 विकेट पर है। यह मैंच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था ।

नोट :- इस ग्राऊँड पर खेले गए अंतिम 10 मैच के अनुसार फास्टर को अधिक विकेट जबकि स्पिकर को कम विकेट मिले है । फास्टर 67% विकेट और स्पिनर 33% विकेट लिए हैं।

मौसम पूर्वानुमान रिपार्ट :-
धर्मशाला के आसमान में बादल छाए रहेंगे । तापमान 15 9° C  रहेगा । ध्वा में नमी 63% रहेगा और बारश
 होने की संभावना 33% है। 


टीम की तुलना ( अंतमि10 मैच के अनुसार )

इंग्लैंड🇬🇧                                      बांग्लादेश🇧🇩

10                           मैच                        10
70%                        विंन                        40 %   
274                    औसत स्कोर                214
368                   अधिकत्म स्कोर             334
196                     न्यूनतम स्कोर             158


इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11 

जॉनी ब्रिस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, मोइन अली, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

बांग्लादेश संभावित प्लेंइंग 11
तमीम, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदयोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमानम।

ड्रिम 11 टिम:-
जो रूट
डेविड मलान
जाँनी ब्रिस्टो / जॉज बटलर
मेहदी हसन मिराज
शाकिब अल हसन
मोइन अली
नजमुल हुसैन शांतो
मुस्तफिजुर रहमान
सैम करण
आदिल रशीद
मार्क वुड/ तस्कीन अहमद

 विनिंग प्रिडिक्शन
इलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबला में कौन जितगा ?
उत्तर - इंग्लैंड

 #क्रिकेट  #आईसीसी #CWC2023🏏 #ENGLAND🇬🇧  #bangladesh🇧🇩 ENGvsBAN #Dhramshalapitchreport

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.