AUS vs NED Pitch Report: World Cup 2023 AUS vs NED Pitch Report & Weather Coundation .

 आप सभी को स्वागत है confirm cricket पर । आज के ब्लॉग में हमलोग जानेंगे आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (Aus vs NED ) के बीच होने वाले मुकाबले की पूरी जानकारी ।

1 . मैच वेनू
2. पिच रिपोर्ट
3. पिच रिकार्ड
4. मौसम पूर्वानुमान
5. टीम कम्प्रीजन
6. प्लेइंग इलेवन
7. ड्रीम 11 टिप्स
8. फैंटेसी टीम
मैच : वर्ल्ड कप 2023 का 24 वॉ मुकाबला आस्ट्रेलिया और निदरलैड के बीच खेला जाएगा ।
दिनांक : 25 Oct 2023
समय :   2:00pm
वेनू :    अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली 

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज धीरे -धीरे कर सभी अपने फार्म में वापस आ गए हैं । आस्ट्रेलिया के प्लेयर 2 मैच जितने के बाद उत्साहित हैं । इस ग्राउण्ड पर पिछले
 खेले गए मुकाबले में बेहतरीन रन बने हैं इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया निर्दरलैंड को बडे ही अंतर में जितने का पूरा प्रयास करेगी । वही निदरलैंड इस मैच में AUS को हराने का पूरा प्रयास करेंगा । अगर पहले ऑस्ट्रेलिया  बललेबाजी करती है तो एक बड़ा स्कोर शामिल कर सकता हैं। यह मुकाबला एक तरफा होने की सकता हैं

US vs NED :  अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली पिच रिपार्ट : इस  पिच पर बल्लेबाजी करने में काफी  मुश्किल होता था । यह पिच धीमी मानी जाती थी परंतु यह इस ग्राउण्ड पर इस बर्ल्ड कप में बल्लेबाज कहर बनकर बॉलर के ऊपर दुटे है । वर्तमान मिजाज को देखते हुये हम इम ग्राउण्ड को बैटिंग फ्रेंडली कहेंगे । यहाँ तेज या स्पिन गेंदबाज हो दोनों के विकेट में कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। 


पिच रिकार्ड : ( Pitch Record)
इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 223 रन वही दुसरी पारी का औसत स्कोर 181 रन है ।

उचतम स्कोर 428 - 4 ( 50ov) में साउथ अफ्रीका ने साउथ अफ्रीका एवं श्री लंका के बीच खेले गए मुकाबले में बनाया था। 

कम से कम स्कोर इस पिच पर 99 - 10 ( 35 ov) में
भारत ने बनाया है । साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए मुकाबले में ।

सर्वाधिक चेसिग स्कोर 273 -2(35 ov) में भारत के द्वारा किया गया है । भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में ।

सबसे कम  डिफेंडिग स्कोर 167-10( 43 .4ov ) में भारत ने किया है। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच था।


मौसम पूर्वानुमान ( Weather Condation )
तापमान 27° C के करीब रहेगा । बारिश होने की संभावना नही है । हवा में नमी 70% के करीब रहेगा । जैसे- जैसे दिन ढलेगा और ओस बढते जाएगी ।

Team comparison : ( Last 10 match performance  )

AUS                                                      NED
10                           मैच                           10
40%                       जित                           50%
259                   औसत स्कोर                    241
367                   उचतम स्कोर                   374
177                   न्यूनतम स्कोर                   105


AUS vs NED playing 11

Australia :David Warner, Matthew Short, Steven Smith (c), Marnus Labuschagne, Josh Inglis, Alex Carey (wk), Cameron Green, Sean Abbott, Adam Zampa, Josh Hazlewood, Spencer Johnson.

NETHERLAND :  Vikramjit Singh, Max O’Dowd, Colin Ackermann, Bas de Leede, Sybrand Engelbrecht, Teja Nidamanuru, Scott Edwards (wk/c), Logan van Beek, Roelof van der Merwe, Aryan Dutt, Paul van Meekeren


Dream 11/ Fantasy Tips :

Adam zampa : छोटी सी लहर लेकर आये थे पाकिस्ता के खिलाफ बैंगलुरू में । इस पिच पर वेदतरीन चुनाव हो सकते हैं क्योंकि यहाँ गेंद स्पिन होती और वे छोटी पीच पर अच्छा रन स्कोर भी बना सकते हैं।


Bas De Lees : निदरलैंड के ऑलराउंडर है ये  कभी भी मैच को बदलने का दम रखते हैं ।

Mitchel Marsh : इन्होंने पाकस्तान की टीम धज्जीया उड़ दिया था। ये किसी भी गेंदबाज के लय को बिगाड़ सकते हैं ।

Hot Picks:  David Warner, Logon
Ban Beek

Risky Picks :  Aryan Dutt , Mitchel Starc


Dream 11 Teams
#AUSvsNED # AusVSNED_ pitch_ report #Dream11_team

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.