1. मैंच वेनू
2. पीच रिपोर्ट
3. पीच रिकार्ड
4. मौसम
5. टीम कंप्रिजन
6. संभावित प्लयेइग 11
7. ड्रीम 11 टीम
मैच वेनू :-
ODI वर्ल्ड कप 2023 का मैच नम्बर चार जो खेला जाएगा साउथ अफ्रीका एवं श्रीलंका के बीच 7 अक्टूबर 2023 को भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे । अरुण जेटली स्टेडियम , दिल्ली भारत में ।
पिच रिपोर्ट :-
अरुण जेटली स्टेडिमय, दिल्ली : की पिच की सतह सूखी है एवं यह मैदान भी छोटा है । यह पिच बल्लेबाजी के लिए एक आर्दश पिच है। यहाँ की बाउण्ड्री छोटी हाने से बल्लेबाजी करना और आसान हो जाता है।
जैसे - जैसे इस पिच पर खेल आगे बढ़ता है और पिच सुखती है स्पिन गेंदबाज को काफी हद तक मदद मिलती है।
पिच रिकार्ड अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली:-
* इस पिच पहली पारी औसत का औसत स्कोर 202 रन एव दुसरी पानी का औसत स्कोर 163 रन है ।
* इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर अभी तक वनडे मैंच में 330 रन 8 विकेट खोकर वेस्टिंडिज ने बनाया है । यह वेस्टिंडिय और निदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में बनाया गया था।
* सबसे कम स्कोर 99 रन 10 विकेट पर साऊथ अफ्रीका ने बनाया है । यह स्कोर साउथ अफ्रीका एवं भारत के बीच खेले गए मुकाबले में बनाया था ।
* सर्वाधिक चेसिंग स्कोर 238 रन 2 विकट पर रहा है ।
यह स्कोर भारत ने भारत और इंगलैड के बीच खेले गए मुकाबला मे बनाया था।
* सबसे कम डिफेंडिंग स्कोर 167 रन 10 विकेट पर है। इस स्कोर को भारत ने डिफेंड किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में ।
नोट :- पहले बैटिग करने वाली टीम 53% एवं पहले बालिंग करने वाली टीम ने 33% मैच में जित दर्जे की है।
मौसम रिपार्ट :-
तापमान : - 26.5° C है ,आसमान साफ रहेगा ।
हवा में नमी :- 59%
बारिश : - 0%
टीम कम्प्रिजन (अंतिम 10 मैच के अनुसार)
साउथ अफ्रीका श्रीलंका
10 मैच 10
60% विन 60%
288 औसत स्कोर 222
416 अधिकत्म स्कोर 294
190 सबसे कम 50
साऊथ अफ्रीका संभावित खिलाड़ी :-
Quinton de Kock, Temba Bavuma, Aiden Markram (C), Rassie van der Dussen, Kusal Perera (WK), Dasun Shanaka (VC), Chamika Karunaratne, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Maheesh Theekshana and Lungi Ngidi.
श्रीलंका संभावित खिलाड़ी :-
Kusal Perera, Pathum Nissanka, Kusal Mendis (wk), Sadeera Samarawickrama, Charith Asalanka, Dhananjaya de Silva, Dasun Shanaka (capt), Dunith Wellalage, Dushan Hemantha, Dilshan Madushanka, Lahiru Kumara
ड्रिम 11 टिम :-
1.Quinton de Kock
2.Dhananjaya de Silva
3.Rassie van der Dussen
4.Kusal Perera,
5.Kusal Mendis
6.Dunith Wellalage
7.Pathum Nissanka
8.Aiden Markram
9.Charith Asalanka/Temba Bavuma
10. Keshav Maharaj
11.Kagiso Rabada
1.साउथ अफ्रीका एवं श्रीलंका में कौन सी टीम जितेगी ?
comment में उत्तर दें।
#iccworldcup2023 #cricket #SAvsSL #fantasycricketprediction #pitchreport #SAvsSLDream11team #SAvsSLlivescore
DO YOU LEAVE COMMENT