वर्ल्ड कप 2023 की नई टीम का एलान हो गया है जाने किस किस खिलाडी को मिला मौका ।

world Cup 2023 : की शुरुआत बहुत ही जल्द होने वाली है। दुनिया भर के जितने भी टीमे इस वर्ष भाग लेने वाले थे । ये सभी 10 देश की टीमो ने अपने 15 खिलाड़ियों की सूची घोषित कर दिया है । वर्ल्ड कप का महाकुंभ 5 oct 2023 को शुरु होने जा रहा है । इस महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले टीम अभी से भारत पहुंचने लगे है ।

 भारत की ओर से world cup में चयनित होने  वाले 15 प्लेयर निम्न है : 


शुभमन गिल , रोहित शर्मा ( कप्तान ) , विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, के .एल राहुल (wk ) , इशान किशन (wk) हार्दिक पाण्डया ( v c) , रविन्द्र जडेजा, कुलदिप यादव , अक्षर पटेल, मोहम्मद शिराज , मोहमद शमी, जसप्रित बूमराह , शार्दुल ठाकुर

World Cup 2023 के चयनित 15 प्लेयर में आस्ट्रेलिया ने किया महत्वपूर्ण बदलाब ।

 
जैसा कि आइसीसी के गाइडलाइन में बताया गया था कि 10 टिमों में 28 सितम्बर तक कभी भी बदलाब कर सकत हैं इसी बात का फेवर लेते हुय आस्ट्रेलिया ने एक बहेद ही खतरनाक 29 साल के प्लेयर को अपनी टीम में शामिल किया हैं । AUSTRALIAN  प्लेयर Alex Carry के चोटिल होने के कारण उनकी खलने की चाँस बहुत ही कम था । इस बात को ध्यान में रखते हुये अपने प्रस्तावित टीम के 15 खिलाडियों में मार्नस लबूशचाने को अपनी टीम में भारत के खिलाफ किये गए बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुये किया है । पहले आस्ट्रेलिया टिम के लिए Alex carry को चोटिल होना बहुत ही बडी समस्या बन गई भी परंतु
 Marnus Labuschagne को टीम में शामिल करने के बाद राहत की सांस ली । अब देखना ये हैं कि marnus Labaschagne Aurstrialan टीम के चयन कर्ता के उम्मीद पर कितने खड़े उतरते है ।

World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.